Khuda Ne Mohabbat Banayi Thi Apne Liye, Logon Ne Use Apna Bana Liya,
Khuda Ne Dil Banaya Dhadakne Ke Liye, Hasino Ne Khilona Bana Diya.
By Salim Royal
More Shayari by Salim Royalखुदा ने मोहब्बत बनायीं थी अपने लिए, लोगों ने उसे अपना बना लिया,
खुदा ने दिल बनाया धड़कने के लिए, हसीनो ने खिलौना बना दिया।
hmmm
तुम’को जान’ते नहीं, पर चाहते हैं हम
दिन भर खोज’ते नहीं, पर सोच’ते हैं हम
तुम्हारे दिल में रह’ते नहीं, पर तुम्हारे हैं हम
तुम’को शायद पायेगें नहीं, पर अप’नायेगें हम
जीवन मैं शायद कभी मिल न पाओ, बस बिछड जाओगे तुम
शायद हमारे न बन पाओ, पर मुस्कुरओगे तुम
रात अन्धेरी होगी, फिर-भी झिल’मिलाओगे तुम
हमें और कोई नही, बस याद आओगे तुम
मेरा एक रुपये का सिक्का हो गया कहीं गुम..:P